Lockdown : MP,UP में तीन साल के लिए खत्म हुए Labour Laws,सरकार लाई अध्यादेश | वनइंडिया हिंदी

2020-05-08 156

The Yogi Adityanath government of Uttar Pradesh has passed an ordinance and decided to suspend all labor laws in the state for the next three years. The government has done this to boost economic activity in the state and woo companies. The Yogi government believes that it will help in dealing with the adverse effect on the economic activities in the province due to the Corona crisis. In BJP-ruled Madhya Pradesh too, an ordinance allowing companies to hire and fire companies has been passed. The ordinance was passed in a meeting chaired by Shivraj Singh Chauhan in the state on Wednesday.

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक अध्यादेश को पारित कर अगले तीन सालों के लिए प्रदेश में सभी लेबर ल़ॉ यानी श्रमिक कानूनों को निलंबित करने का फैसला लिया है। सूबे में आर्थिक गतिविधियों को तेजी देने और कंपनियों को लुभाने के मकसद से सरकार ने ऐसा किया है। योगी सरकार का मानना है कि इसके जरिए कोरोना के संकट के चलते सूबे में आर्थिक गतिविधियों पर जो विपरीत प्रभाव पड़ा है, उससे निपटने में मदद मिलेगी। बीजेपी के ही शासन वाले मध्य प्रदेश में भी कंपनियों को हायर और फायर की मंजूरी देने वाले अध्यादेश को पारित किया गया है। बुधवार को ही सूबे में शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में यह अध्यादेश पारित किया गया था।

#Coronavirus #LabourLaws #YogiAdityanath #ShivrajSinghChouhan

Free Traffic Exchange